WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

pashu paricharak syllabus pdf download

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5934 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न प्रकाशित किया है। यह परीक्षा 01 दिसंबर से 04 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करें। पशु परिचर का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें। 

pashu paricharak syllabus pdf download

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024 Overview

Organization

Rajasthan Staff Selection Commission Board, Jaipur

Post Name

Animal Attendant (पशु परिचर)

Advertisement No.

2023/ 2710

Total Posts

5934 Posts

Job Location

Rajasthan

Pashu Parichar Syllabus 2024

Released

Official Website

Join Telegram

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern 2024

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का पैटर्न दो हिस्सों ‘अ’ और ‘ब’ में बाँटा गया है, जिसमें पहला हिस्सा ‘अ’ 70% वेटेज के साथ है, जबकि दूसरा हिस्सा ‘ब’ 30% वेटेज रखता है। और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 150 रहेगी और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई अंक काटे जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अवधि में 3 घंटे का समय दिया जाएगा। और महत्पूर्ण सूचना अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।

Rajasthan Animal Attendant Exam Pattern

प्रश्न पत्र भाग

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

भाग- (अ)

105

105

भाग- (ब)

45

45

कुल अंक

150

150

परीक्षा की अवधि: 3 घंटा

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 In Hindi/English

यहां दिया गया Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया सिलेबस ही उपलब्ध कराया गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस का  पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

राजस्थान का भूगोल:-

  • राजस्थान की स्थिति, 
  • राजस्थान की विस्तार, 
  • राजस्थान का भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, 
  • राजस्थान की मृदा प्रकृति वनस्पतियां व वन संरक्षण, 
  • राजस्थान की जलवायु, 
  • राजस्थान की जल संसाधन, 
  • राजस्थान की अफवाह तंत्र व झील, 
  • राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • राजस्थान का आकार, 
  • राजस्थान की वर्दी, 
  • राजस्थान का विस्तार, 
  • राजस्थान का घनत्व, 
  • राजस्थान का लिंगानुपात एवं साक्षरता, 
  • राजस्थान का परिवहन में मार्ग

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

ऐतिहासिक घटनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियां, मेले और त्योहार, आभूषण, लोक कलाएं वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य रंगमंच, पर्यटन स्थल में स्मारक, ऐतिहासिक में सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियां इत्यादि

सामान्य विज्ञान:-

  1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  2. धातु, अधातु एवं प्रमुख योग
  3. प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  4. अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  5. मानव शरीर की संरचना, अंग एवं तंत्र
  6. प्रमुख मानव रोग, कारण एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं:-

  1. खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, संस्कृतिक परिस्थितिकी के संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे इत्यादि
  2. राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  3. प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  4. राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियों इत्यादि

गणित:-

महत्व, समापवर्तक एवं लगात्मक समापवर्तक, औसत, लाभ हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, अनुपात-समानुपात इत्यादि

पशुपालन:-

  1. जंतुओं में जनन, पाचन, स्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताएं एवं आवास संरक्षण इत्यादि
  2. उत्पादकों का पोषण मां, पशु कृषि कुक्कुट पालन इत्यादि
  3. आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि
  4. वन्य प्राणी, उसका जीवन तथा वन्य जीवन संसाधन इत्यादि

How To Download Rajasthan Pashu Paricharak Syiiabus 2024

  1. सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना है
  2. यहां पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन के क्षेत्र में जाएंगे
  3. फिर आपको pashu paricharak syllabus pdf download Link   क्लिक करना होगा
  4. नोटिफिकेशन में सबसे नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी
  5. इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से भीराजस्थान पशु परिचर सिलेबस और एक्जाम पेटर्न 2024 डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

Important Links

Pashu Parichar New Syllabus 2024

Animal Attendant Syllabus And Exam Pattern PDF Download Link

Pashu Parichar Exam Date 2024

Join WhatsApp Group

Devendra Meena

मेरा नाम देवेंद्र मीना है और मैं पिछले 1 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में India Govt Exams जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now