Rajasthan BSTC Syllabus 2025:Rajasthan BSTC 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल 2025 तक पूर्ण की गई है। इस बार बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कोटा स्थित महावीर ओपन यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Rajasthan BSTC 2025 Syllabus के अनुसार ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें। इस लेख में आपको राजस्थान बीएसटीसी 2025 का नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी सरल और विस्तार से प्रदान की गई है।
राजस्थान बीएसटीसी (BSTC) परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को निर्धारित किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। Rajasthan BSTC Syllabus 2025 अब आधिकारिक रूप से जारी हो चुका है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए सिलेबस के अनुसार अध्ययन करें। बेहतर तैयारी के लिए एक सटीक स्टडी प्लान बनाएं और प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई अवश्य करें। यहां आपको Rajasthan BSTC Syllabus 2025 और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें आप विषयवार पूरा पाठ्यक्रम विस्तार से देख सकते हैं।
Rajasthan BSTC Syllabus 2025 Overview
Exam Name
Rajasthan Pre Basic School Training Certificate (BSTC)
राजस्थान बीएसटीसी (प्री डीएलएड) परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि कुल 600 अंकों पर आधारित होंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं और कोई नकारात्मक अंक नहीं काटे जाएंगे।
परीक्षा में मानसिक क्षमता, राजस्थान का सामान्य ज्ञान और शिक्षण अभिक्षमता से प्रत्येक खंड से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अंग्रेजी भाषा से 20 प्रश्न तथा हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
डीएलएड सामान्य कोर्स वाले अभ्यर्थियों को हिंदी से जुड़े प्रश्न हल करने होंगे, वहीं डीएलएड संस्कृत कोर्स वाले उम्मीदवारों को संस्कृत के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
दोनों श्रेणियों के लिए अंग्रेजी अनिवार्य है और सभी अभ्यर्थियों को यह सेक्शन हल करना होगा। परीक्षा की कुल समयावधि 3 घंटे निर्धारित की गई है।
Rajasthan BSTC Exam Pattern
विषय
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
सामान्य ज्ञान
50
150
मानसिक क्षमता
50
150
शिक्षण योग्यता
50
150
भाषा योग्यता (अंग्रेजी)
20
60
भाषा योग्यता (संस्कृत) या भाषा योग्यता (हिंदी)
30
90
कुल
200
600
परीक्षा की अवधि: 3 घंटा
Rajasthan BSTC Syllabus 2025 In Hindi/English
यहां दिया गया Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया सिलेबस ही उपलब्ध कराया गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
मानसिक क्षमता (Mental Ability):
Reasoning (तार्किक योग्यता)
Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
Discrimination (विभेदीकरण)
Relationship (सम्बन्धता)
Analysis (विश्लेषण)
Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)
राजस्थान की सामान्य जानकारी (General Awareness of Rajasthan)
Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
Folk Life (लोक जीवन)
Social Aspect (सामाजिक पक्ष)
Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
शिक्षण अभिक्षमता (Teaching Aptitude)
Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
Creativity (सृजनात्मकता)
Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)
Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)।
भाषा योग्यता (Language Ability)
अंग्रेजी (English): Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
हिंदी (Hindi): शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
संस्कृत (Sanskrit): स्वर और व्यंजन (उच्चारण स्थान सहित), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग), धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार और विधिलिंगलकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि), समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास), लिंग और वचन, विभक्तियां और कारक ज्ञान।
How To Download Rajasthan BSTC Syllabus 2024
सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
यहां पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन के क्षेत्र में जाएंगे
नोटिफिकेशन में सबसे नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी
इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से भी राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस और एक्जाम पेटर्न 2025 डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
मेरा नाम देवेंद्र मीना है और मैं पिछले 1 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में India Govt Exams जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।